आप जानते ही है देश में इन दिनों शादियों का सीजन चल रह था और इसी के चलते शादियों से जुड़े कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। शादी हर इंसान के लिए उसके जीवन का एक बहुत बड़ा पल होता है और अगर इंसान की पसंद से शादी को जाये तो फिर बात ही कुछ और होती है।
आअज हम आपके लिए शादी से जुड़ा एक दिलचस्प वीडियो लेकर आये है जिससे आपके चेहरे पर मुस्कान आजायेगी और साथ ही आप हैरान हो जाओगे। इस वीडियो में साल 2002 में आयी फिल्म “देवदास” के फेमस गाने “काहे छेड़ मोहे” पर नाचते हुए एक दूल्हा और दुल्हन नजर आये है।
बांग्लादेश का यह कपल पेशे से के डांसर है और इस कपल ने अपनी शादी के पहले ही हल्दी सेरेमनी में एक शानदार परफॉरमेंस दी। इन दोनों की परफॉरमेंस बहुत ही जोर दार थी, डांस की सबसे खास बात यह थी की दोनों ने स्टेप्स को काफी सिंक्रोनाइज़ेशन में रखा और गाने के लिरिक्स के साथ दोनों दूल्हा दुल्हन ने जिस तरह बैलेंस बनाया है वह देखने लायक है।
View this post on Instagram
इन दोनों का डांस देखने के बाद वहां मौजूद सारे मेहमान हैरान रह गए। आप बैकग्राउंड में सुन सकते है डांस के बाद मेहमानो ने ताली बजाते और वाहवाही करते हुए उनका हौसला बढ़ाया। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है “जब दूल्हा और दुल्हन दोनों ही डांसर हो तो।”