दूल्हा – दुल्हन का शादी का एक वीडियो इंटरनेट पर काफी देखा जा रहा है जिसमे कैमरामैन दुल्हन के सिंगल फोटो शूट करता है उसके बाद एक दम कुछ ऐसा होता है जो देखने लायक होता है। जिसको देखकर आप भी आपने आप को हंस ने से नहीं रोक पाएगे।
दूल्हे ने जड़ दिया तप्पड़
शादी के माहोल में काफी शादी के वीडियोस हमे देखने को मिलते है। कुछ वीडियोस इतने जबरदस्त होते है की उनसे मन नहीं भरता। और उन्हें बार – बार देखने का मन करता है। ऐसा ही शादी का एक वीडियो जिसमे दूल्हा – दुल्हन स्टेज पर खड़े है। ऐसे में कैमरामैन स्टेज पर खडी दुल्हन का सिंगल फोटो शूट करता है। वह बार – बार दुल्हन को टच करके उसे पोज़ बदलने करने को कहता है।
View this post on Instagram
इस पर पास खड़े दूल्हे को जमकर गुस्सा आता है और वह कैमरा मैन के गाल पर एक थप्पड़ रसीद कर देता है। वीडियो को देखकर लोगो की हंसी नहीं रुक रही। साथ ही स्टेज पर दुल्हन भी हंस – हंस कर स्टेज पर ही बैठ जाती है। इस वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टग्राम पर punjabi_industry नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है।