आमतौर पर हमने देखा है की देवर भाभी का रिश्ता काफी अनोखा होता है। इस रिश्ते में मौज – मस्ती ज्यादा दिखाई देती है। लेकिन अभी सोशल मीडिया पर एक मामला सामने आया जिसमे अपने देवर की कुछ अजीब सी बातो से भाभी आगबबूला हो उठती है।
यह मामला यूके का है। जहा देवर की शादी का इनविटेशन पाकर एक भाभी गुस्से से लाल हो जाती है। उस इनविटेशन में जो लिखा होता है वह सुनकर आपको भी हैरानी होगी।

दरअसल, देवर ने अपनी शादी में अपने भाई-भाभी के बेटे (अपने भतीजे) को इन्वाइट नहीं किया था। देवर ने अपने भतीजे को शादी में इन्वाइट (Invite) नहीं किया लेकिन मेहमानों से कहा है कि वे शादी में अपने पालतू कुत्तों को ला सकते हैं। देवर काफी दूर रहता है और उसकी शादी के लिए कपल को 3 दिन के लिए जाना होगा। जाहिर है दिसंबर में होने जा रही इस शादी में अपने बच्चे को अकेला छोड़कर नहीं जा पाएंगे क्योंकि तब तक भी वह केवल 7 महीने का ही हो पाएगा।
यह सब जानने के बाद महिला के पति ने अपने भाई को फोन करके बताया कि वह छोटे से बच्चे को अकेला नहीं छोड़ सकते हैं तो भाई ने फिर से दोहराया कि शादी में बच्चों को इन्वाइट नहीं किया गया है।
इन सब बातो के बाद महिला ने बताया की किसी कारण से कई साल तक उसकी अपने ससुराल वालों से बातचीत नहीं हुई थी लेकिन इसी साल अप्रैल में बेटे के जन्म के समय हमने उन्हें यह खबर सुनाई। इसके बाद हम उनसे कई बार मिले और ऐसा लगा कि अब हमारे रिश्ते ठीक हो गए हैं। लेकिन अब उन्होंने ऐसी शर्त रखकर हमें हैरान कर दिया हैं। अब हमारे पास दो ही विकल्प हैं कि या तो हम शादी में न जाए या हम उनसे बात करने की कोशिश करें।