आज हम आपको बताने जा रहे है वह मामला बड़ा ही हैरानी वाला है और जिसे सुन कर आपका दिल दहल जायेगा। दरअसल पैसो की खातिर एक माँ ने अपने छोटे से मासूम बच्चे के साथ इस काम किया जिसके बाद उस माँ को गिरफ्तार कर लिया गया और बच्चे को चाइल्ड केयर में भेज दिया गया।
आपको बता दे की यह माँ सिर्फ 1 पाउंड के लिए अपने जिंदा बच्चे को रोज ममी में बदलवा देती थी। यह मामला इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के पास दक्षिण तंगेरांग का है, यहाँ एक माँ अपने 10 महीने के बेटे को रोजाना भिखारियों को किराये पार देती थी और वह भिखारी उस बच्चे के शरीर को पूरा सिल्वर कलर से पेंट करके उसे ममी जैसा रूप देते थे और उसे स्थिर रख सड़क पार बैठकर भीख मांगते थे।

जिसके लिए उसकी माँ को रोज 1 पाउंड यानि करीब 20 हजार इंडोनेशियाई रुपिया मिलता था। जब इस बच्चे के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो अधिकारीयों ने बाल शोषण के मामले पर कार्यवाही की। मामला सामने आने पर बच्चे की माँ गिरफ्त में है। मंत्रालय ने माँ और बच्चे दोनों को गिरफ्त में ले लिया है और कहा है की हम बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए काम करेंगे। पता करेंगे की किन हालातो के चलते बच्चे के पेरेंट्स ने उसके साथ ऐसा किया।
उनकी आर्थिक समस्या को दूर करने के लिए उन्हें स्किल्ड बनाएंगे। आप भी जानते है की ये सब कोरोना महामारी के कारण हो रहा है और रोजगार की समस्या को लेकर इंडोनेशिया की सड़को पर सिल्वर कलर से पुते हुए लोगो की संख्या बढ़ गयी है। लोग अपना गुजारा भीख मांग कर कर रहे है, यह सिल्वर रंग स्किन प्रॉब्लम का कारण बन रहा है और बच्चो के लिए तो ये काफी नुकसान दायक है।