वायरल हो रहे वीडियो में जंगली कुत्ते खतरनाक बाघ से पंगा लेते नजर आ रहे हैं। वीडियो का यह दृश्य काफी हैरान करने वाला है।
जंगल से जुड़े काफी वीडियो इंटरनेट पर हो रोजाना देखने को मिलते हैं। इन वीडियोस में जंगली जानवरों की चुनौती भरी लाइफ से जुड़े कई पहलुओं के बारे में जानने को मिलता है। हाल ही में एक वीडियो इंटरनेट पर लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित करता नजर आ रहा है। जिससे भारतीय वन विभाग अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया इस वीडियो में जंगली कुत्ते एक बाघ पर हमला करते नजर आ रहे हैं।
जंगली कुत्तों ने घेरा बाघ को
इस वीडियो में जंगली कुत्ते बाघ को गैर कर उस पर हमला करने का प्रयास कर रहे हैं इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि ढोल के लिए बाघ खतरनाक विरोधी हैं, क्योंकि उनके एक पंजे का प्रहार ढोल को मारने के लिए काफी होता है।
बाघों द्वारा ढोल को मारने के कारण जहां बाघों की तादाद ज्यादा होती है, उन क्षेत्रों में ढोल पैक छोटे होते हैं। लेकिन यहां जंगली कुत्तो को शीर्ष शिकारी के साथ पंगा लेते हुए देखा जा सकता है हालांकि बाघ जंगली कुत्तों को खुद पर हावी नहीं होने देता है और अकेले ही सभी को आड़े हाथों लेना शुरू कर देता है जंगली कुत्ते मिलकर भी बाघ का बाल भी बांका नहीं कर पाए।
हैरान कर देने वाला वीडियो
Tigers are dangerous opponents for dholes, as they have sufficient strength to kill a dhole with a single paw strike.Dhole packs are smaller in areas with higher tiger densities due to tigers directly killing dholes.
But here they are taking a chance even with the apex predator. pic.twitter.com/O0xpnz21ve— Susanta Nanda (@susantananda3) November 1, 2022
महज 47 सेकेंड का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को चौंकने पर मजबूर कर रहा है। इस वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है और कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। कमेंट सेक्शन में भी लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया देते नजर आए।