जिराफ के बच्चे का गला पकड़कर बैठ गई शेरनी, तभी मां ने ऐसा पलटवार किया देखते रह जाएंगे

Sherani Aur Jiraffe Viral Video

देखे जा रहे वीडियो में एक शेरनी जिराफ के बच्चे को अकेला देखकर उसे अपना शिकार बनाने की कोशिश करती है लेकिन अगले ही पल मम्मी जिराफ आकर अपने बच्चे को बचा लेती है।

वाइल्ड एनिमल से जुड़े कई वीडियोस इंटरनेट पर देखने को मिलते हैं इनमें जानवरों का अलग– अलग अंदाज लोगों द्वारा पसंद किया जाता है। जंगल में शेर, बाघ, भालू अलग-अलग जानवरों को कभी मस्ती करते देखा जाता है तो कभी किसी से लड़ाई करते देखा जाता है। अभी एक शेरनी और जिराफ से जुड़ा वीडियो इंटरनेट पर देखने को मिल रहा है जिसमें जिराफ़ के बच्चे को अकेला देखकर शेरनी उस पर हमला करना चाहती है।

मम्मी जिराफ ने बचाई अपने बच्चे की जान

Sherani Aur Jiraffe Viral Video

जंगल का यह वीडियो जिसमें जिराफ़ का बच्चा आराम से अपनी भूख मिटा रहा है वही शेरनी की नजर जैसे ही जिराफ के बच्चे पर पड़ती है वह उसे अपना शिकार बनाने के लिए उसके ऊपर हमला करने लगती है लेकिन कुछ ही देर बाद जिराफ की मां गुस्से से उसकी तरफ बढ़ती है और उसके गुस्से को देखकर शेरनी को वहां से भागना पड़ता है।

मालूम होता है कि मां जिराफ ने शेरनी को मौके से खदेड़ कर ही दम लिया होगा। वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो को animals_powers नामक इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Animal Power (@animals_powers)

Back To Top
error: Please do hard work...