देखे जा रहे वीडियो में एक शेरनी जिराफ के बच्चे को अकेला देखकर उसे अपना शिकार बनाने की कोशिश करती है लेकिन अगले ही पल मम्मी जिराफ आकर अपने बच्चे को बचा लेती है।
वाइल्ड एनिमल से जुड़े कई वीडियोस इंटरनेट पर देखने को मिलते हैं इनमें जानवरों का अलग– अलग अंदाज लोगों द्वारा पसंद किया जाता है। जंगल में शेर, बाघ, भालू अलग-अलग जानवरों को कभी मस्ती करते देखा जाता है तो कभी किसी से लड़ाई करते देखा जाता है। अभी एक शेरनी और जिराफ से जुड़ा वीडियो इंटरनेट पर देखने को मिल रहा है जिसमें जिराफ़ के बच्चे को अकेला देखकर शेरनी उस पर हमला करना चाहती है।
मम्मी जिराफ ने बचाई अपने बच्चे की जान
जंगल का यह वीडियो जिसमें जिराफ़ का बच्चा आराम से अपनी भूख मिटा रहा है वही शेरनी की नजर जैसे ही जिराफ के बच्चे पर पड़ती है वह उसे अपना शिकार बनाने के लिए उसके ऊपर हमला करने लगती है लेकिन कुछ ही देर बाद जिराफ की मां गुस्से से उसकी तरफ बढ़ती है और उसके गुस्से को देखकर शेरनी को वहां से भागना पड़ता है।
मालूम होता है कि मां जिराफ ने शेरनी को मौके से खदेड़ कर ही दम लिया होगा। वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो को animals_powers नामक इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है।
View this post on Instagram