इंटरनेट पर एक छोटी बच्ची और बिल्ली का वीडियो तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है। जिसमें बच्ची अपनी बिल्ली को ट्रेडमिल का इस्तेमाल करना सिखा रही है। बच्ची की ट्रेनिंग के इस वीडियो को 9 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
अपने घर में पलने वाले पालतू जानवरों से ज्यादातर लोगों को प्यार होता है। पालतू जानवरों के रूप में लोग कुत्ते और बिल्लियों को अपने घर में पालना पसंद करते हैं। इन दोनों जानवरों की फितरत काफी अलग-अलग होती है कुत्तों का स्वभाव समझदार और अपने मालिक के प्रति इमानदार होता है। वही बिल्लियां नकचड़ी और आराम परस्त स्वभाव की होती है। हर वक्त अपने मालिक का प्यार अटेंशन पाना इनका मुख्य एजेंडा होता है।
हाल ही में ऐसा ही कुछ एक वीडियो देखने को मिल रहा है जिसमें एक प्यारी बिल्ली को एक छोटी बच्ची ने ट्रेडमिल सिखाना शुरू कर दिया।
वायरल हो रहा है वीडियो में एक बच्ची बार-बार ट्रेडमिल पर चढ़ती उतरती दिखाई दे रही है ऐसा करते हुए वह अपने बिल्ली को ट्रेडमिल का इस्तेमाल करना सिखा रही है। बिल्ली भी बच्चे की ट्रेनिंग को बड़ी गंभीरता से लेती है और गौर से उसके पैरों को ट्रेडमिल पर चलते हुए देखती है। ट्रेनिंग के दौरान एक बार बच्ची खुद भी गिरने लगती है लेकिन दोबारा उठकर बिल्ली को सिखाना शुरू करदेती है। आखिर में बच्ची बिल्ली को ट्रेडमिल पर जबरदस्ती ढकेलती है उसके बाद बिल्ली को यह करने में मजा आता है और वह खुद ही ट्रेडमिल पर चलती दिखाई देती है। फिर दोनों एक साथ अपनी एक्सरसाइज पूरी करती दिखाई देती है।
बच्ची और बिल्ली के इस वीडियो को ट्विटर पर @yoda4ever नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया। जिससे अब तक 9 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
बच्ची और बिल्ली का ट्रेडमिल पर चलता वीडियो लोगों को खूब पसंद आया. बच्ची का अपनी बिल्ली के प्रति प्यार और उसे सब कुछ सीखा लेने की ललक लोगों को बेहद अच्छी लगी. एक यूज़र ने लिखा- एक बच्चा जिसे पालतू जानवरों के आसपास लगातार पाला जाता है. वो बड़ा होकर एक अद्भुत, सुंदर व्यक्ति बनने जा रहे हैं. जानवरों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है, इससे हृदय की सही स्थिति का पता चलता है।
टीवी एक्ट्रेस कनिष्का सोनी के खुद से शादी करने की खबर ने सबको चौंका दिया।…
वायरल हो रहे वीडियो में एक शिक्षक दो ग्लास का उपयोग करके मध्यम हवा और…
वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की शेरनी के साथ फोटो क्लिक करवा रही है…
वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लड़कियां स्टेज पर डांस कर रही है। तभी उनके…
गोवा का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है। जहां…
वायरल हो रहे वीडियो में कैमरा ऑन होते ही दूल्हा अपनी दुल्हन के सामने उल्टा…