नहीं है एक हाथ, फिर भी ठेले पर बेचता है ‘पाव भाजी’; Video ने लोगों को रोने पर कर दिया मजबूर

सोशल मीडिया पर एक दिव्यांग व्यक्ति के अपने काम को लेकर जुनून और जज्बे को इंटरनेट पर लोग काफी सराहते नजर आ रहे हैं ।अगर किसी व्यक्ति में किसी भी काम को लेकर करने की तीव्र इच्छा शक्ति और आत्मविश्वास हो तो वह सब कुछ संभव कर सकता है। ऐसा ही कुछ एक वीडियो मुंबई के मलाड में पावभाजी बेचने वाले एक दिव्यांग व्यक्ति का देखा जा रहा है । जहां यह शख्स अपने काम को बड़े धैर्य और सहजता के साथ करते नजर आ रहा है ।

एक हाथ के बिना ही ठेले पर पावभाजी बेचता है शख्स

एक यूजर गुरमीत चड्डा अपने ट्वीट में इस वंडर की पहचान मितेश गुप्ता के रूप में बताई है ।जो मलाड में यह पाव भाजी का स्टॉल चलाता है । वायरल हो रहे इस वीडियो में वह पहले अपने ठेले को सड़क पर लाता है और उस ठेले पर रखे सामान को सेट करता है ।इसके बाद एक-एक करके सब्जियों को काटना शुरु करता है। मितेश अपने दिव्यांग हाथ से चाकू को दबा कर रखता है जबकि दूसरा से सब्जी को काटता है। सभी सब्जियां कट जाने के बाद तवे पर तेल डालकर वहां पाव भाजी बनाना शुरू करता है ।भाजी बना लेने के बाद वह ठेले पर रखे पाव को गर्म करता है।मितेश गुप्ता नितेश गुप्ता बिना किसी मदद के अपनी दुकान का रोजमर्रा का काम करके पैसे कमा रहा है मितेश का मलाड ईस्ट में निर्मला कॉलेज के पास प्यारेलाल पावभाजी नाम से स्टॉल है ।

लोगों ने इस जज्बे को किया सलाम

ट्विटर पर इस वीडियो को गुरमीत चड्डा द्वारा एक 16 जुलाई को शेयर किए जाने के बाद वीडियो को अब तक 75.7k बार देखा जा चुका है .

Back To Top
error: Please do hard work...