डेटिंग ऐप पर रिलेशनशिप के दुनिया भर में कई अनोखे और हैरान कर देने वाले मामले सामने आते रहते हैं ।कई बार डेटिंग एप पर रिश्ते बनाना सफल साबित होता है तो कई बार इन रिश्तों में धोखा भी मिलता है ।एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें महिलाओं को डेटिंग एप एक शख्स से चैटिंग करते हुए प्यार हो गया ।लेकिन इस प्यार का खामियाजा महिला को भुगतना पड़ा । शख्स ने महिला के बैंक से 70 लाख रुपए उड़ा दिए।
डेटिंग एप पर महिला को हुआ प्यार
यह घटना अमेरिका के रहने वाली एक महिला क्रिस्टीन के साथ हुई। महिला को डेटिंग एप पर चैटिंग करते हुए नाइजीरिया के एक शख्स से प्यार हो गया । एक रिपोर्ट के अनुसार डेटिंग एप पर महिला “मार्क गॉडफ्रे“ नाम से बने प्रोफाइल वाले शख्स से चैटिंग करती थी और धीरे-धीरे चैटिंग कब प्यार में बदल गई महिला को पता ही नहीं चला। महिला पहले से शादीशुदा थी और 3 बच्चों की मां थी।
शख्स में महिला को लगाया चूना
डेटिंग एप पर यह शख्स महिला को ठगने के इरादे से पहले मैसेज करना शुरू करता है और इसके बाद महिला को उससे प्यार हो गया तो उसने खूब जानकारियां महिला से ले ली । महिलाओं को इस युवक के साथ अपना भविष्य नजर आ रहा था लेकिन यह युवक महिला को ठगने के इरादे से उसके साथ मीठी– मीठी बातें करके उससे बहुत सारे झूठ बोल रहा था. इस दौरान दोनों अपनी पहली डेट का प्लान बनाने लगे।
खाते से उड़ा दिए 70लाख रुपए
डेटिंग एप पर दोनों के बीच हुई बातचीत में शख्स ने महिला को बताया था कि वह एक आर्किटेक्ट इंजीनियर है और ग्रीस का रहने वाला है जबकि वह नाइजीरिया का रहने वाला था। पहली डेट से पहले उस शख्स ने बहाने बनाना शुरू कर दिए और बहन की बीमारी के नाम पर महिला से पैसे मांगे तो महिला ने अपनी डिटेल उसे शेयर कर दी। जिसके बाद महिला के खाते से करीब 70लाख रूपये उड़ा दिए गए। अब महिला और पुलिस दोनों इस मामले को सुलझाने में लगे हुए।ऐप