हमने कई बार हमने कई बार सुना है और देखा है, कि किसी एक महिला को दो जुड़वा बच्चे हुए हैं और कभी-कभी तो यह 3 बच्चे भी होते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है, लेकिन यहां पर चौंकाने वाली बात यह है कि इन दोनों बच्चो के पिता अलग अलग है।
इस वजह से दोनों के पिता अलग अलग
दरअसल इस 19 साल की एक युवती को दो बच्चे हुए हैं, जिसमें खास बात यह रही कि दोनों बच्चे के पिता अलग-अलग हैं। दरअसल आपको बता दें कि युवती ने दोनों पुरुषों के साथ एक ही दिन संबंध बनाए थे। हालांकि दोनों पुरुषों से एक साथ प्रेग्नेंट हो जाने की घटना बहुत कम देखने को मिलती है, लेकिन डॉक्टरों का मानना है कि ऐसा संभव है और इस तरह के पहले भी कुछ मामले देखे गए हैं।
डीएनए टेस्ट ने किया खुलासा
बच्चों के जन्म होने के 8 महीने बाद जब उन्होंने इन दोनों बच्चों का डीएनए टेस्ट करवाया तो उसमें रिजल्ट चोकाने वाले आए थे, जिसमें कि दोनों के पिता अलग-अलग पाए गए जिस शख्स को दोनों बच्चों का पिता माना जा रहा था। असल में सिर्फ उनका एक ही बच्चा था, जबकि दूसरे बच्चे की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। उनकी ने बताया कि मुझे याद है कि मैंने एक ही दिन है उन दोनों शख्स के साथ संबंध बनाए थे उसी वजह से शायद ऐसा हुआ है।
लेकिन यहां पर हैरानी की बात यह है कि दोनों बच्चे बिल्कुल एक जैसे ही दिखाई देते हैं और एक साथ ही पैदा हुए हैं। हालांकि बर्थ सर्टिफिकेट में एक ही शख्स दोनों बच्चों का पिता या बताया गया है, उन्होंने कहा है कि वह दोनों बच्चों की देखभाल करते हैं और दोनों बच्चों के पालन-पोषण में वह मदद करते हैं।
डॉक्टरों का मानना है कि दुनिया भर में अब तक सिर्फ 20 ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें जुड़वा बच्चों के पिता अलग-अलग है, विज्ञान की भाषा में इस कंडीशन को heteroparental superfecundation कहा जाता है।