साड़ी पहन सड़क पर महिला ने कि जबरदस्त स्केटिंग, लोगों के मुंह से निकला OMG

Women Skating in Saree Viral Video

सोशल मीडिया पर स्केटिंग करती एक महिला का वीडियो काफी तेजी से वायरल (Viral Video) हो नज़र आ रहा है। वीडियो को जो भी देख रहा है वह इस महिला की तारीफ करते नहीं थक रहा है। वीडियो में स्केटिंग करती इस महिला को देखकर लग रहा है कि यह महिला केरल की है।

स्केटिंग करते तो आपने काफी लोगो को देखा होगा लेकिन इस वीडियो में सबसे खास बात यह है कि यह महिला साडी पहने स्केटिंग करती नज़र आ रही है। इस वीडियो को लारिसा नाम की महिला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। दरअसल स्केटिंग करती महिला ही लारिसा है।

सफ़ेद साडी पहने केरल के सुहाने मौसम में लारिसा का स्केटिंग वीडियो लोगो को खूब पसंद आ रहा है वीडियो में लारिसा हवा से बाते करती नज़र आ रही है। केरल का दिलकश नज़ारा और साथ ही साड़ी में स्केटबोर्ड करती ये महिला जैसे सोने पे सुहागा। इस वायरल स्केटबोर्डिंग वीडियो में ब्लॉगर, लारिसा को पूरे समय मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है।

इस वीडियो पर को लोग खूब पसंद कर रहे है सोशल मीडिया पर कोई इस वीडियो को दिल छू लेने वाला बता रहा है तो कोई यह भी कह रहा है कि ‘यह भी एक स्किल है’।

Back To Top
error: Please do hard work...