आज हम आपको जो बताने जा रहे है वह सुनकर आपको बहुत ही हैरानी होगी। दरअसल एक अमेरिकी महिला जिसका नाम लश बोटानिका है जो एक YouTuber और एडल्ट स्टार है। उन्होंने एक बड़ा ही चौकाने वाला खुलासा किया है उन्होंने कहा की वह ऑनलाइन अपने फार्ट्स बेचकर 25000 डॉलर यानि 18 लाख रुपये कमा चुकी है।
एक इंटरव्यू में लश ने बताया की यह तब से शुरू हुआ जब एक व्यक्ति ने उससे कांटेक्ट किया और उससे के फार्ट वीडियो बनाने के लिए कहा। यूट्यूब के वीडियो में लश ने इस बात का खुलासा किया वह कैमरा के सामने पादने के लिए तैयार नहीं थी पर फिर भी कोशिश की और उसकी इस कोशिश पर उस व्यक्ति से पॉजिटिव रिएक्शन मिले।
जिसके बाद कई और लोगो ने उससे फार्ट वीडियो का डिमांड किया जिसके लिए वह उसे पैसे देने को भी तैयार थे। लश ने बताया की केवल फार्ट वीडियो बना कर उन्होंने एक दिन में 4000 $ कमाया था। उन्होंने कहा की इतनी बार फार्ट करना उनके लिए आसान नहीं है इसके लिए उन्हें पनीर सहित कई डेयरी चीजें खाने की जरूरत पड़ती है।
इसी की वजह से वह एक फार्ट वीडियो के लिए 12000 रुपये तक चार्ज करती है। एक इंटरव्यू में लश ने अपने फार्ट्स को लेकर डिटेल में बताया। उन्होंने बताया की परमेसन चीज अक्सर उनके फार्ट्स को “सल्फ़री” बनाता है और मोजरेला चीज उसे “बबली” आवाज देता है। लश ने यह भी बताया की वह जिस जार या सामान में फार्ट करती थी उसे भी वह भेज देती थी।
उन्होंने बताया की एक कस्टमर के किये उन्होंने फ्लेवर्ड लॉलीपॉप पर फार्ट किया था। यहाँ तक की एक अजीब अनुभव शेयर करते हुए लश ने बताया की एक बार उसे एक मॉडल ट्रेन के सेट से एक छोटी मूर्ति पर फार्ट करने के लिए कहा था। लश सोशल मीडिया पर अक्सर अपने वीडियो पोस्ट करती रहती है।