यह लड़की Gas छोड़कर लाखों रुपये कमा रही है, आती है इतनी सुरीली आवाज की लोग कहते हैं – Fart Queen

Fart Queen

आज हम आपको जो बताने जा रहे है वह सुनकर आपको बहुत ही हैरानी होगी। दरअसल एक अमेरिकी महिला जिसका नाम लश बोटानिका है जो एक YouTuber और एडल्ट स्टार है। उन्होंने एक बड़ा ही चौकाने वाला खुलासा किया है उन्होंने कहा की वह ऑनलाइन अपने फार्ट्स बेचकर 25000 डॉलर यानि 18 लाख रुपये कमा चुकी है।

Fart Queen

एक इंटरव्यू में लश ने बताया की यह तब से शुरू हुआ जब एक व्यक्ति ने उससे कांटेक्ट किया और उससे के फार्ट वीडियो बनाने के लिए कहा। यूट्यूब के वीडियो में लश ने इस बात का खुलासा किया वह कैमरा के सामने पादने के लिए तैयार नहीं थी पर फिर भी कोशिश की और उसकी इस कोशिश पर उस व्यक्ति से पॉजिटिव रिएक्शन मिले।

earning through Fart

जिसके बाद कई और लोगो ने उससे फार्ट वीडियो का डिमांड किया जिसके लिए वह उसे पैसे देने को भी तैयार थे। लश ने बताया की केवल फार्ट वीडियो बना कर उन्होंने एक दिन में 4000 $ कमाया था। उन्होंने कहा की इतनी बार फार्ट करना उनके लिए आसान नहीं है इसके लिए उन्हें पनीर सहित कई डेयरी चीजें खाने की जरूरत पड़ती है।

Fart Queen Photo

इसी की वजह से वह एक फार्ट वीडियो के लिए 12000 रुपये तक चार्ज करती है। एक इंटरव्यू में लश ने अपने फार्ट्स को लेकर डिटेल में बताया। उन्होंने बताया की परमेसन चीज अक्सर उनके फार्ट्स को “सल्फ़री” बनाता है और मोजरेला चीज उसे “बबली” आवाज देता है। लश ने यह भी बताया की वह जिस जार या सामान में फार्ट करती थी उसे भी वह भेज देती थी।

earning through Fart

उन्होंने बताया की एक कस्टमर के किये उन्होंने फ्लेवर्ड लॉलीपॉप पर फार्ट किया था। यहाँ तक की एक अजीब अनुभव शेयर करते हुए लश ने बताया की एक बार उसे एक मॉडल ट्रेन के सेट से एक छोटी मूर्ति पर फार्ट करने के लिए कहा था। लश सोशल मीडिया पर अक्सर अपने वीडियो पोस्ट करती रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Please do hard work...