सोशल मीडिया पर अभी एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल (Viral Video) होता नजर आ रहा है वीडियो में महिलाएं एक अजीब सा गेम खेलती नजर आ रही है जिसे देखकर आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी।
क्रिकेट, खो -खो ,कबड्डी ,शतरंज जैसे यूं तो खूब गेम हमने खेलते हुए लोगों को देखा होगा। वह देखकर हमें खूब आनंद भी आता है। लेकिन अभी जो गेम का वीडियो इंटरनेट पर देखा जा रहा है वह काफी अलग है।
वीडियो में काफी सारी महिलाएं आंखो पर पट्टी बांधे नजर आ रही है। यह सब महिलाएं इस खेल में एक पक्षी को पकड़ती नजर आ रही है । आसपास काफी लोग भी इस खेल को काफी इंटरेस्ट से देख रहे है। लोगो को खूब मजा भी आ रहा है।
इस वीडियो को सोशल मीडिया के फेसबुक पर Sheshrav shejul नाम के अकाउंट से शेयर किया गया। लोग इस वीडियो को देखकर काफी अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं। एक कमेंट के आधार पर यह समझ में आता है कि यह खेल मणिपुर का है जहां यह गेम त्योहार के दौरान मस्ती के लिए खेला जाता है।