महिला ने DOLL से की शादी, फिर बोली- ‘बच्चा’ भी हुआ।

Women marriage with doll viral news

ब्राजील में रहने वाली एक महिला का अनोखा दावा, जिसके बारे में सुनकर लोग आश्चर्य में पड़ गए। महिला ने बताया की वह एक ‘डॉल चाइल्ड ‘ की माँ है।

फिर आई प्रेग्‍नेंसी की खबर

Marriage with Doll

ब्राजील में रहने वाली इस महिला का नाम मेरिवोन रोका मोरेस है। मेरिवोन 37 वर्ष की है। उन्होंने बताया की डांस पार्टनर नहीं होने के कारण वह काफी परेशान रहती थी। उनकी ख़ुशी के लिए उनकी माँ ने एक कपडे की गुड़िया बनायीं जिसका नाम उन्होंने मार्सेलो रखा।
मोरेस ने अपनी शादीशुदा जीवन के बारे में बताया, ‘जब मां ने मार्सेलो (गुड़िया) को पहली बार दिखाया तो मुझे उनसे प्‍यार हो गया. ऐसा इसलिए था क्‍योंकि मेरे पास कोई फोरो डांसर नहीं था, मैं डांस के लिए जाती थी, लेकिन हमेशा पार्टनर नहीं मिल पाता था, इसके बाद वो (मार्सेलो) मेरी जिंदगी में आए.’

फिर आया शादी का अवसर!

women marriage with doll (1)

एक रिपोर्ट के मुताबिक मोरेस ने बताया कि मार्सेलो (गुड़िया) एक ऐसा पुरुष है जिसे में हमेशा से अपनी लाइफ में चाहती थी। मॉरेस ने बताया कि वो दोनों जब पहली बार मिले थे तब से रोमांटिक रिलेशनशिप में में है। रिपोर्ट के मुताबिक इस कपल ने कई महीने एक साथ बिताए, इसके बाद खबर आई कि मोरेस प्रेग्‍नेंट हैं. मोरेस ने अजीबोगरीब दावा करते हुए कहा, ‘यह सच है,मार्सेलो ने मुझे प्रेग्‍नेंट किया. मैंने प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट किया और यह पॉजिटिव आया।’

डॉल चाइल्ड का हुआ जन्म

women marriage with doll

मॉरेस ने अपनी शादी के बारे में सब को बताया कि शादी के बाद हम दोनों ने साथ में वेडिंग नाईट बितायी। फिर रियो डी जनेरियो में बीच हाउस पर कपल ने एक सप्‍ताह तक हनीमून मनाया। हनीमून के बाद कपल ने 21 मई को ‘डॉल चाइल्‍ड’ मार्सिन्‍हो का स्‍वागत किया. डॉल के जन्‍म लेने को उन्‍होंने लाइवस्‍ट्रीमिंग से दिखाया। जिसे 200 लोगो ने देखा।

मॉरेस कि इस कहानी को सच मानना काफी मुश्किल है पर वह सभी को यही बताती है और जो भी उनकी फॅमिली को नकली कहता है वह उनसे नफरत करती है।

Back To Top
error: Please do hard work...