हम सब लोग आए दिन पढ़ते रहते हैं जिसमें पुलिस अधिकारियों (Police Officer) को रिश्वत लेते हुए देखा जाता है और इस तरह की खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी होती रहती है I लेकिन इस समय सोशल मीडिया प्रति एक पुलिस अधिकारी का एक ऐसा वीडियो वायरल है, जिसमे आप देख सकते हैं की पुलिस अधिकारी ने अपने ही मांगेतर को गिरफ्तार कर लिया है I
यह घटना नार्थ ईस्ट क्रॉनिकल की है जहां से जुनमोनी राभा (Junmoni Rabha) जो नौगावा गांव जिले में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं I उन्होंने धोखाधड़ी के आरोप में अपने मंगेतर को गिरफ्तार किया हैI
इस महिला अधिकारी की मुलाकात राणा को गांव के रूप में पहचाने जाने वाले का आरोपी से हुई I उस समय जुनमोनी राभा जूली में तैनात थी I उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पिछले साल अक्टूबर में औपचारिक रूप से सगाई कर ली थी और इस साल नवंबर में उनकी शादी होने वाली थी I हालांकि दावा को पता चला कि राणा आयल इंडिया लिमिटेड का प्यार बनने का नाटक कर रहा है और कई लोगों को नौकरी देने का वादा करके उनसे पैसे भी ले रहा है I इस बात की खबर लगने पर उन्होंने उसके खिलाफ फर्जी केस दायर किया I
उसके बाद उन्होंने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उसके पास से 11 फर्जी मोरे और कुछ पहचान पत्र भी बरामद किए हैं I इसके बाद उन्होंने उसके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है I
View this post on Instagram
आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में जुनमोनी राभा ने बिहपुरिया के विधायक अमित कुमार के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत सोशल मीडिया पर लीक होने के बाद काफी सुर्खियां बटोरी थी I एक अन्य पुलिस वाले के साथ अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को परेशान नहीं करने के लिए उन्होंने विधायक को फोन पर समझाया था I इसके बाद यह घटना सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बनी थी I