OMG : डिलीवरी के कुछ घंटों बाद ही दोबारा हुई प्रेग्नेंट, एक साल में 2 बच्चों को दिया जन्म

Shocking News

जब कोई महिला किसी बच्चे को अपनी कोख में रखती है और जन्म देती है तो उससे भयंकर दर्द झेलना पड़ता है। लेकिन अपने बच्चे के इस दुनिया में आने के बाद बच्चे को देखते ही उसका सारा दर्द छू मंतर हो जाता है। लेकिन क्या हो अगर कोई महिला डिलीवरी के बाद घर पहुंचे और दोबारा प्रेग्नेंट हो जाए?

क्या है आयरिश प्रेगनेंसी?

Pregnancy News

एक महिला जिसका नाम लोरेन अहिननावाई बताया जा रहा है उन्होंने अपनी कहानी को एक वीडियो के माध्यम से जारी करते हुए बताया कि 27 नवंबर 2020 को उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया लेकिन हैरानी की बात यह कि 26 अक्टूबर 2021 को महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। महिला की इस अजीबोगरीब प्रेगनेंसी को डॉक्टरी लैंग्वेज में आयरिश प्रेगनेंसी (lrish pregnency)कहा जाता है।

11 महीना में दिया 2 बच्चों को जन्म

अपनी इस कहानी को टिक टॉक पर शेयर करते हुए महिला ने बताया कि अपने बेटे को जन्म देने के बाद वह पैरंट बनने की तैयारी के बारे में सोच रही थी तभी उसे उसकी दूसरी प्रेगनेंसी के बारे में पता चला। आयरिश ट्विंस म 12 महीने या उससे कम समय में अपनी मां की कोख से बाहर आ जाते हैं। महिला ने इस तरह एक साल में 2 बच्चों को जन्म दिया और बताया कि ’यह भगवान का सबसे बड़ा तोहफा है मेरे लिए.’

महिला की यह कहानी लोगों को हैरान कर रही है महिला द्वारा शेयर इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और इस कहानी को सुनकर लोग अलग-अलग तरीके से अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं । एक यूजर ने तो मजाकिया ढंग में कहा कि’ वाह आपने तो बिल्कुल भी समय बर्बाद नहीं किया।’

Back To Top
error: Please do hard work...