इस समय चुनावी दोर चल रहा है, सभी लोग नेताओ के बारे में जानने के लिए प्रयास करते रहते है I आज हम आपको योगी आदित्यनाथ के बारे में बताने जा रहे है, की उनके पास कितनी संम्पति है I
आपको बता दे की योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है और वहा से चुनाव लड़ने वाले है I उनके इस नामांकन में गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल है। उन्होंने चुनाव के हलफनामे के तहत अपनी संपत्ति के बारे में भी जानकारी प्रदान की है I जिसमे उन्होंने सम्पत्ति के बारे में बताया है I
योगी आदित्यनाथ के पास कितनी संपत्ति है I
योगी आदित्यनाथ ने अपने संपत्ति का ब्यौरा दिया है, जिसमे बताया की उनके पास 1.54 करोड़ रुपये है इसके साथ ही उन्होंने एक लाख रुपये का रिवाल्वर भी है I यह सभी जानकारी उन्होंने विधानसभा चुनाव के पहले अपने नामांकन के साथ बताई है I इस दोरान सभी नेताओ को अपनी संपत्ति का ब्यौरा देना होता है I इसमे उन्होंने नकदी और एफडी के बारे में भी जानकारी प्रदान की है I
उन्होंने बताया की उनके पास 49 हजार रुपये मूल्य की 20 ग्राम सोने की बालियां भी हैं I साथ ही रुद्राक्ष की 10 ग्राम वजनी माला है, जिसका वजन करीब 20 हजार रुपये है। इसमे उन्होंने अपने पास रखे 12 हजार रुपये का स्मार्टफोन भी इसमे बताया है I
इसमे यह भी बताया की इसमे उनके पास किसी तरह का अपने नाम पर वाहन नहीं है I इसमे पिछले वर्ष की संपत्ति के बारे में बताया है, जिसमे 2020-21 में उनकी आय 13.20 लाख रुपये, 2019 में 15.68 लाख, 2018-19 में 18.27 लाख रुपये थी I इस तरह से कुल जमा पूंजी को बताया है I आदित्यनाथ ने बताया की उनके पास कोई कृषि या गैर कृषि भूमि नहीं है I
जल्द ही विधानसभा के चुनवा होने वाला है, ज्सिमे उन्होंने अपना नामांकन गोरखपुर से दाखिल किया है I आपको बता दे की योगी आदित्यनाथ ने विज्ञान में स्नातक किया है I वह पांच बार गोरखपुर से सांसद है और पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं I गोरखपुर शहर सीट पर मतदान यूपी विधानसभा चुनाव के 3 मार्च को छठवें चरण में होगा I वहा पर विधानसभा चुनाव 10, 14, 20, 23 और 27 फरवरी के बाद 3 व 7 मार्च को होना है। उसके बाद में फेसला 10 मार्च को आएगा।