योगी आदित्यनाथ के पास है, 1 लाख रुपये की रिवाल्वर उसके साथ ही, डेढ़ करोड़ की संपत्ति, भी.. जाने

Yogi Adityanath Net worth

इस समय चुनावी दोर चल रहा है, सभी लोग नेताओ के बारे में जानने के लिए प्रयास करते रहते है I आज हम आपको योगी आदित्यनाथ के बारे में बताने जा रहे है, की उनके पास कितनी संम्पति है I

आपको बता दे की योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है और वहा से चुनाव लड़ने वाले है I उनके इस नामांकन में गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल है। उन्होंने चुनाव के हलफनामे के तहत अपनी संपत्ति के बारे में भी जानकारी प्रदान की है I जिसमे उन्होंने सम्पत्ति के बारे में बताया है I

योगी आदित्यनाथ के पास कितनी संपत्ति है I

Yogi Adityanath Sampatti

योगी आदित्यनाथ ने अपने संपत्ति का ब्यौरा दिया है, जिसमे बताया की उनके पास 1.54 करोड़ रुपये है इसके साथ ही उन्होंने एक लाख रुपये का रिवाल्वर भी है I यह सभी जानकारी उन्होंने विधानसभा चुनाव के पहले अपने नामांकन के साथ बताई है I इस दोरान सभी नेताओ को अपनी संपत्ति का ब्यौरा देना होता है I इसमे उन्होंने नकदी और एफडी के बारे में भी जानकारी प्रदान की है I

उन्होंने बताया की उनके पास 49 हजार रुपये मूल्य की 20 ग्राम सोने की बालियां भी हैं I साथ ही रुद्राक्ष की 10 ग्राम वजनी माला है, जिसका वजन करीब 20 हजार रुपये है। इसमे उन्होंने अपने पास रखे 12 हजार रुपये का स्मार्टफोन भी इसमे बताया है I

इसमे यह भी बताया की इसमे उनके पास किसी तरह का अपने नाम पर वाहन नहीं है I इसमे पिछले वर्ष की संपत्ति के बारे में बताया है, जिसमे 2020-21 में उनकी आय 13.20 लाख रुपये, 2019 में 15.68 लाख, 2018-19 में 18.27 लाख रुपये थी I इस तरह से कुल जमा पूंजी को बताया है I आदित्यनाथ ने बताया की उनके पास कोई कृषि या गैर कृषि भूमि नहीं है I

जल्द ही विधानसभा के चुनवा होने वाला है, ज्सिमे उन्होंने अपना नामांकन गोरखपुर से दाखिल किया है I आपको बता दे की योगी आदित्यनाथ ने विज्ञान में स्नातक किया है I वह पांच बार गोरखपुर से सांसद है और पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं I गोरखपुर शहर सीट पर मतदान यूपी विधानसभा चुनाव के 3 मार्च को छठवें चरण में होगा I वहा पर विधानसभा चुनाव 10, 14, 20, 23 और 27 फरवरी के बाद 3 व 7 मार्च को होना है। उसके बाद में फेसला 10 मार्च को आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Please do hard work...