योगी अखिलेश में ट्विटर वार : अभी देखा जाए तो यूपी में चुनाव का बहुत ही अलग रूप देखने को मिल रहा हैं। कोरोना महामारी के चलते रैली – सभा नहीं कर पा रहे उम्मीदवार अपने अलग ही चुनावी रूप रंग में उभर रहे हैं। जिसमे योगी और अखिलेश की ट्विटर वार थमने का नाम नहीं ले रही हैं। लेकिन अब देखा ये जायेगा की किसकी ट्विटर वार किसे कुर्सी दिलाती हैं।
इसी ट्विटर वार के चलते अखिलेश ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को तंज कसते हुए ट्वीट किया की “बाबा जी…पैदल भी हैं… बे-दल भी हैं…”
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष योगी आदित्य नाथ को बाबा कहते है। और वह उनकी छवि युवाओं में इस तरह से दिखाते है की बाबा को लैपटॉप चलाना नहीं आता है। और वह अपनी सभी सभाओं और प्रेस कांफ्रेंस में यही एक नाम बाबा पुकारते हैं। और इसी में अखिलेश ने योगी के अपराधियों के एनकाउंटर वाली नीतियों पर तंज कसा हैं।
लेकिन इन सब के बीच योगी भी कहा पीछे रहने वाले थे उन्होंने भी अपने अंदाज में अखिलेश की भाषा में ही अपना फार्मूला ट्वीट कर दिया जिसमे उन्होंने लिखा, चोला ‘समाजवादी’ + सोच ‘दंगावादी’ + सपने ‘परिवारवादी’ = ‘तमंचावादी’
टीवी एक्ट्रेस कनिष्का सोनी के खुद से शादी करने की खबर ने सबको चौंका दिया।…
वायरल हो रहे वीडियो में एक शिक्षक दो ग्लास का उपयोग करके मध्यम हवा और…
वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की शेरनी के साथ फोटो क्लिक करवा रही है…
वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लड़कियां स्टेज पर डांस कर रही है। तभी उनके…
गोवा का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है। जहां…
वायरल हो रहे वीडियो में कैमरा ऑन होते ही दूल्हा अपनी दुल्हन के सामने उल्टा…