वायरल वीडियो जंगल का है जहां एक बंदर का बच्चा एक शख्स से एंड्रॉयड फोन लेने की कोशिश करता है। लेकिन बंदर की मां बंदर के बच्चे को ऐसा करने से बार-बार मना करती है।
मनुष्य के बाद सबसे ज्यादा बुद्धिमान होने में बंदर का नाम आता है बंदर के बच्चे शुरू से ही तेज और फुर्तीले होते हैं उनका कोई जवाब नहीं होता । ऐसा ही एक वीडियो भी काफी चर्चा में है।
वीडियो में एक बंदर का बच्चा एक शख्स से मोबाइल छीनने का प्रयास कर रहा है बंदर शख्स के हाथ से मोबाइल को लेने के लिए काफी एक्साइटेड है लेकिन उसकी मां उसे मना करती है। बच्चा मोबाइल को लेने की जिद करता है लेकिन मा उसका हाथ फिर से खींच लेती इस बात से बच्चा मां से काफी गुस्सा हो जाता है।
माँ के समझाने के बाद भी नही मान रहा नटखट बंदर
वायरल वीडियो क्लिप को भारतीय वन सेना अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। यह वीडियो किसी जंगल की लगती है जब कोई शख्स बंदर की तस्वीर लेने पहुंचा और फोटो क्लिक करते समय बंदर के बच्चे के करीब पहुंचा ।तो बंदर का बच्चा शख्स के हाथ से मोबाइल छीनने की कोशिश कर रहा था ।
वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘युवा पीढ़ी स्मार्टफोन से पागल है’। इस वीडियो को लेकर यूजर्स के तरह के कमेंट आ रहे हैं। एक यूजर ने खिला, ‘मुझे पसंद है जिस तरह से मां अपने बच्चे को नसीहत देती है ‘नहीं प्रिय, यह खतरनाक है। उन पर इतना भरोसा मत करो’। वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘जानवरों को भी फोन और कैमरे पसंद हैं।’