इंडियन टीम के प्लेयर और पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी ताबड़ तोड़ और आक्रामक बल्लेबाजी के लिए पुरे विश्व में प्रसिद्द है। अपनी बल्लेबाजी से उन्होंने अपने सभी फेंस का दिल जीता है । भारत के कई धाकड़ बल्लेबाज भी उनके फेंस की लिस्ट में आते है, उस लिस्ट में युवराज सिंह भी शामिल है । इस बार युवराज सिंह ने विरत कोहली को एक खास तोहफा दिया है । आइये जानते है क्या है वो स्पेशल गिफ्ट।
युवराज ने लिखा इमोशनल लैटर
इडियन टीम (Indian Team) के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने मंगलवार को एक ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने कोहली के लिए एक इमोशनल लैटर लिखा है वो भी पोस्ट किया है । उस पत्र में युवराज ने कोहली के बारे लिखा है की उनको मैंने एक सफल व्यक्ति और क्रिकेटर के रूप में विकसित होते हुए देखा है । युवराज सिंह ने अभी तक 304 वनडे और 60 टेस्ट मैच खेले है । कई मैच यिउरव और कोहली ने साथ में खेले है, उहोने विराट और उनकी मैदन पर और मैदान से बहार की बातो के बारे में बताया है । दोनों प्लेयर्स आईपीएल 2014 में एक ही टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) में थे ।
To the little boy from Delhi @imvkohli
I want to dedicate this special shoe to you,celebrating your career n time as captain which has brought smiles to millions of fans all over the world.
I hope you stay the way YOU are, play the way YOU do and keep making the country proud! pic.twitter.com/mwVPPh0JwU— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) February 22, 2022
विराट को बताया सबसे सफल टेस्ट कप्तान
युवराज सिंह ने विराट कोहली को सबे सफल टेस्ट कप्तान बताया है, वे अभी तक 68 मैचो में कप्तानी कर चुके है और जिसमे से उन्होंने 40 मैचो में विजय प्राप्त की है । युवराज सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा है “दिल्ली के छोटे लड़के (विराट कोहली) को मैं अपने विशेष जूते को देना चाहता हूं”