दो फ़ूड डिलीवरी एजेंटो का एक खास दोस्ताना वीडियो इंटरनेट पर देखा जा रहा है। जहा इन कंपनियों में टक्कर रहती है कि कौन खाना जल्दी पहुचायेगा और अच्छे ऑफर्स देगा। लेकिन अभी swiggy और zomato के दो फ़ूड डिलीवरी एजेंटो का जो नज़ारा देखने को मिला। वह काफी अनोखा है।
Swiggy वाले ने की Zomato राइडर की मदद
आज कल समय किसी के पास नहीं होता है ऐसे में लोग अपनी पसंदीदा चीजों को घर पर ही मंगवाकर खाना पसंद करते है। ऐसे में मार्केट में काफी फ़ूड डिलिवेरयिंग कम्पनी है जो ऑनलाइन आर्डर पर हमे घर पर खाना उपलब्ध कराती है। कम्पनीज में हमेशा यही होडा-जोड़ी रहती है। कौन ज्यादा ऑफर देता है यह भी मायने रखता है. हालांकि, फूड डिलीवरी एजेंट्स को जल्द से जल्द खाना पहुंचाना होता है। वैसे तो ज्यादातर डिलीवरी बाय बाइक से आते-जाते हैं, जबकि कुछ ऐसे भी हैं जो साइकिल से भी खाना पहुंचाते हैं. ऐसे में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो आपका दिल छू लेगी।
दिल छू लेने वाला वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल
वायरल वीडियो में दिल्ली की भीषण गर्मी में एक स्विगी राइडर ने जोमैटो डिलीवरी मैन की मदद की। जोमैटो बॉय बाइक पर था जबकि स्विगी वाला साइकिल पर. स्विगी वाले ने जोमैटो वाले का हाथ पकड़ लिया ताकि उसे गर्मी में पैडल न लगाना पड़े।इस दिल को छू लेने वाले वीडियो को सनाह अरोड़ा नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो के साथ उसने लिखा, ‘दिल्ली में इन बेहद गर्म और असहनीय दिनों में देखी गई सच्ची दोस्ती!’ उन्होंने अपने पोस्ट में फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी और जोमैटो को टैग किया।
इस वायरल वीडियो पर इंस्टाग्राम पर लगभग एक मिलियन व्यूज और सैकड़ों कमेंट्स देखने को मिल रहे है। कई यूजर पॉजिटिव बिहैवियर को देखकर आश्चर्य रह गए और स्विगी डिलीवरी एजेंट की प्रशंसा की. एक यूजर ने लिखा, ‘भाई-भाई’. एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, ‘सबसे अच्छी चीज जो मैंने आज देखी. मानवता के लिए एकजुट.
View this post on Instagram