वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की शेरनी के साथ फोटो क्लिक करवा रही है यह बात पास में पिंजरे में बैठे भालू को पसंद नहीं आती। इसके बाद भालू जो करता है वह देखकर लड़की की हालत ख़राब हो जाती है।
चिड़िया घर से जुड़े काफी वीडियोस इंटरनेट पर देखने को मिलते है जहा चिड़ियाघर में लोग घूमते हुए कभी जानवरो के साथ फोटो क्लिक करते नज़र आते है तो कुछ मस्तीखोर लोग ऐसे भी होते है जो इन बेजुबान जानवरो को छेड़ते और परेशान करते नज़र आते है। सोशल मीडिया पर अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो एक लड़की,शेरनी और भालू से जुड़ा हुआ है. इसमें देखा जा सकता है कि एक लड़की शेरनी के साथ सेल्फी ले रही होती है और तभी यह बात पास के पिंजरे में बैठे एक भालू को पसंद नहीं आती।
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते कि किस तरह एक लड़की चिड़ियाघर जाती है और जानवरों के साथ सेल्फी लेने लगती है. कड़ी को आगे बढ़ाते हुए लड़की शेरनी के पिंजरे के पास पहुंचती है और बैठकर सेल्फी लेना शुरू कर देती है. लेकिन अगले ही पल भालू उसकी टीशर्ट पकड़ लेता है और खींचना शुरू कर देता है. भालू की हरकत से लड़की बुरी तरह डर जाती है।
वायरल वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर _hasret_kokulum_ नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. भालू की इस हरकत से लड़की काफी डर जाती है और उसके साथ आया लड़का बड़ी मुश्किल से लड़की को भालू की पकड़ से छुड़वाता है।
टीवी एक्ट्रेस कनिष्का सोनी के खुद से शादी करने की खबर ने सबको चौंका दिया।…
वायरल हो रहे वीडियो में एक शिक्षक दो ग्लास का उपयोग करके मध्यम हवा और…
वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लड़कियां स्टेज पर डांस कर रही है। तभी उनके…
गोवा का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है। जहां…
वायरल हो रहे वीडियो में कैमरा ऑन होते ही दूल्हा अपनी दुल्हन के सामने उल्टा…
इस वीडियो में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मजाक करते हुए कुछ ऐसा कर बैठता…